Pages

Sunday 7 February 2016

L.P.G गैस सिलिंडर की भी एक्सपायरी डेट होती है।


अपने परिवार  की सुरछा के  लिए २ मिनिट  का  समय निकाल  कर इसे अवश्य पढ़े
L.P.G गैस  सिलिंडर  की भी एक्सपायरी डेट होती  है।
एक्सपायरी डेट निकलने के  बाद गैस सिलिंडर को  इस्तेमाल करना बम की  तरह खतरनाक  हो सकता  है। आमतौर पर गैस सिलिंडर की रिफिल लेते समय उपभोक्ता इसके वजन और सील पर  होता है।
उन्हें सिलिंडर की एक्सपायरी डेट की जानकारी नहीं होती है। इसी का फायदा एल पी जी की आपूर्ति करने वाली कम्पनी उठाती है ओर धड़ल्ले से एक्सपायरी डेट वाले सिलिंडर रीफिल कर हमारे घरों में पहुंचाते है।
यही कारण है कि गैस सिलिंडर से हादसे होते है।
$ कैसे पता करे एक्सपायरी डेट  $
सिलिंडर के ऊपरी भाग पर उसे पकड़ने के लिये गोल रिंग होती है इसके नीचे तीन पट्टियों में से एक पर काले रंग से सिलिंडर की एक्सपायरी डेट लिखी होती है। इसके तहत अंग्रेजी में A,B,C और D अछर अंकित होते है। तथा साथ में दो अंक लिखे होते है।
A अछर साल की पहली तिमाही [ जनवरी से मार्च ]
B साल की दूसरी  तिमाही [अप्रैल से जून ]
C साल की तीसरी  तिमाही [जुलाई  से सितम्बर ]
D साल की चौथी तिमाही अर्थात अक्टूम्बर से दिसंबर को दर्शाते है। 
इसके बाद लिखे हुए दो अंक एक्सपायरी वर्ष को संकेत करते है।
यानि यदि सिलिंडर पर A 11  लिखा है तो सिलिंडर की एक्सपायरी मार्च 2011 की है। इस सिलिंडर को मार्च 2011  के बाद इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है
इस प्रकार के सिलिंडर बम की तरह कभी भी फट सकते है।
ऐसी स्तीथि में उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे इस प्रकार के एक्सपायरी डेट वाले सिलिंडर लेने से मना कर दें तथा आपूर्ति कर्ता ऐजेंसी को सूचित करें।
[एक्शन फार सोशल एण्ड ह्यूमन एडवांसमेंट द्वारा जनहित में जारी ]
Note कृपया कर घरेलु सुरछा के मद्दे नजर इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे। 

No comments:

Post a Comment