क़ुतुब मीनार से भी लंबा है वर्ल्ड का सबसे बड़ा क्रूज शिप
वर्ल्ड का सबसे बड़ा क्रूज शिप 'हार्मनी ऑफ द सीज'
हर किसी की चाहत होती है कि जिंदगी में एक बार तो जरूर जलयात्रा की जाए। अगर आप भी हमारे सपने से सरोकार रखते हैं तो हम कहेंगे कि आप अपनी जिंदगी में एक बार दुनिया के सबसे क्रूज की यात्रा जरूर करिए। यह क्रूज बस दिखने में ही विशाल नहीं है, इस क्रूज के अंदर मौजूद सुख-सुविधाएं आपकी आंखें चौंधिया देंगी।
वर्ल्ड का सबसे बड़ा क्रूज शिप 'हार्मनी ऑफ द सीज' अपने पहले समुद्री सैर पर है। रविवार तक ये सफर जारी रहेगा। इससे पहले गुरुवार को वेस्टर्न फ्रांस के सेंट नजैर पोर्ट से निकलते वक्त हार्मनी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा था। इसे रॉयल कैरिबियन इंटरनेशनल (आरसीआई) क्रूज कंपनी ने बनाया है।
इस पर लागत आई है 800 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की। यानी 76 सौ करोड़ रुपए से अधिक।
छह हजार से ज्यादा पैसेंजर कर सकते हैं ट्रैवल...
- माना जा रहा है कि अगले दो महीने में इसे एक यूएस बेस्ड फर्म को डिलीवर किया जाएगा।
- हार्मनी, आरसीआई की बनाई 'ओएसिस ऑफ द सीज' और 'एल्यूर ऑफ द सीज' से भी बहुत बड़ा है।
- 1.2 लाख टन वजनी और 1,188 फीट लंबा यह जहाज पेरिस के एफिल टॉवर की ऊंचाई से 165 फीट ज्यादा है।
-
इस क्रूज शिप की खासियत यह है कि इसमें मेहमानों को अपना कमरा ढूंढ़ने के लिए
जीपीएस का यूज करना होगा।
2,747 कमरे वाले इस शिप पर 6,410 पैसेंजर ट्रैवल कर सकते हैं।
- उनकी सर्विस के लिए 2,300 इंटरनेशनल क्रू मेंबर्स मौजूद रहेंगे।
- इसमें 16 डेक और कुल 24 लिफ्ट्स हैं।
- शिप 40 Kmph की स्पीड से समंदर में तैर सकता है।
लग्जीरियस जहाज में और क्या खास?
यह क्रूज इतना बड़ा है कि इस पर न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क का छोटा वर्जन भी तैयार किया
गया है, जिसमें पूरे 10,587 पौधे और 52 पेड़ हैं।
यह है लग्जरी
- 10 स्टोरी स्लाइड, ट्रिओ ऑफ वॉटर स्लाइड्स, किड्स वॉटरपार्क।
- सेंट्रल पार्क, बोर्डवॉक, पूल एंड स्पोर्ट्स जोन, सी स्पा एंड फिटनेस सेंटर, एंटरटेनमेंट प्लेस, यूथ जोन,
No comments:
Post a Comment