Pages

Monday, 22 February 2016

उज्जैन सिंहस्थ कुंभ के मुख्य स्नान.....

उज्जैन सिंहस्थ  कुंभ के मुख्य स्नान.....

शाही स्नान-22 अप्रैल 2016, शुक्रवार, पूर्णिमा
कुंभ स्नान-03 मई 2016, मंगलवार
कुंभ स्नान-06 मई 2016, शुक्रवार
कुंभ स्नान-09 मई 2016, सोमवार
कुंभ स्नान-11 मई 2016, बुधवार
कुंभ स्नान-15 मई 2016, रविवार
कुंभ स्नान-17 मई 2016, मंगलवार
कुंभ स्नान-19 मई 2016, गुरुवार
कुंभ स्नान-20 मई 2016, शुक्रवार
शाही स्नान-21 मई 2016, शनिवार, पूर्णिमा-2016🙏
उज्जैन  महत्तम्
शायद यह बहूत कम लोगो को पता होगा कि देवताओ ओर देत्यो ने मील कर जो सागर मंथन किया था ओर उस मे से जो सामग्री निकली थी उस का बंटवारा भी उज्जैन में ही  किया गया था ओर जिस स्थान पर किया गया उसे रत्नसागर तीर्थ के नाम से जाना जाता है क्रमशः  ये सामग्री  निकली थी
 1.विष
2. बहूत सा धन (रत्न मोती)
3.माता लक्ष्मी
4.धनुष
5.मणि
6.शंख
7.कामधेनु गाय
8.घोडा
9.हाथी
10.मदिरा
11.कल्प वृक्ष
12.अप्सराये
13 भगवान चंद्रमा .
14 भगवान धनवंतरि  अपने हाथो मे अमृत के कलश को लेकर निकले

                । ।  क्षीप्रे हर। । 
        स्वागतम -2016🙏

No comments:

Post a Comment