Pages

Friday, 4 March 2016

#Smart-Phone #Elife-S8 यूजर एक साथ दो व्हाट्सएप चला सकेंगे।

WhatsApp के क्रेजी यूजर्स के लिए बड़ी खबर, 
अब एक साथ चलाए 2 व्हाट्सएप अकाउंट
व्हाट्सएप के क्रेजी यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। बार्सिलोना में हो रहे एमडब्ल्यूसी इवैंट में जियोनी ने एक ऐसा स्मार्टफोन Elife S8 पेश किया जिसका ऑपरेटिंग सिस्टम दो व्हाट्सएप अकाउंट सपोर्ट करेगा। कंपनी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में यूजर एक साथ दो व्हाट्सएप चला सकेंगे।
इसके अलावा फोन में #Flowting-Window और Inbuilt #Video#Aditor भी शामिल हैं। इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो पर बना #Amingo-3.2 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस फोन में खास इसका #3D टच स्क्रीन, जिसके जरिए आइकन पर लॉन्ग प्रेस करने से क्विक सेटिंग्स ओपन होगी। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि अगले महीने यह फोन भारत में भी लॉन्च होगा। फिलहाल इसकी ग्लोबल कीमत 449 Euros यानि 34,019 रुपए रखी गई है।
इस मेटल बिल्ड स्मार्टफोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले और MediaTek Helio P10 चिपसेट के साथ 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। वहीं इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ सभी स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी हैं।
फोटोग्राफी के लिए इसमें लेजर ऑटोफोकस वाला कैमरा दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

No comments:

Post a Comment