Pages

Thursday 10 January 2019

#Your #password can change your life..... lovely read#



*Your password can change your life..... lovely read*


How a Password Changed a Life ... A true story from the Reader’s Digest ...

I was having an average  morning until I sat down in front of my office computer .
"your password has expired”, a server message flashed on my screen, with instructions for changing it...
In my company we have to change passwords monthly..

I was deeply depressed after my recent divorce. Disbelief over what she had done to me was what I thought all day long ....

 I remembered a tip I’d heard from my former boss. He’d said, “I’m going to use a password that is going to change my life”.

I couldn’t focus on getting things done in my current mood.. My password reminded me that I shouldn’t let myself be a victim of my recent breakup and that I was strong enough to do something about it.

I made my password – Forgive@her. I had to type this password several times every day, each time my computer would lock. Each time I came back from lunch I wrote forgive her. 
The simple action changed the way I looked at my ex-wife.. That constant reminder of reconciliation led me to accept the way things happened and helped me deal with my depression.. 
By the time the server prompted me to change my password following month, I felt free.

The next time I had to change my password I thought about the next thing that I had to get done. My password became Quit@smoking4ever .
It motivated me to follow my goal and I was able to quit smoking.

One month later, my password became Save4trip@europe, and in three months I was able to visit Europe.

Reminders helped me materialize my goals and kept me motivated and excited, it's sometimes difficult to come up with your next goal

Keeping at it brings great results.

After a few months my password was -
lifeis#beautiful !!! Life  going to change again...

*Moral of the Story is Your Internal Talk Matters, what you tell yourself conditions you to think in that direction and you are able to witness real time RESULTS.*

#Makar Sankranti in Different Parts of #India 2019


Makar #Sankranti in #Different #Parts of #India

 Makar Sankranti is four days festivity period which is dedicated to Lord Sun. All rituals during Makar Sankranti are gestures of thanksgiving to natural resources which make life possible on the Earth. The Sun God is worshiped for bestowing good harvest and nurturing livestock.The cattle especially bulls and oxen are worshiped for their significance in traditionally ploughing fields. 
According to the Hindu calendar Makar Sankranti is a festival celebrated at Magh 1st of Hindu Solar Calendar. It also symbolizes the end of the winter solace which makes the day last longer than night. Makara Sankranti commemorates the beginning of the harvest season and cessation of the northeast monsoon in South India. 
Makar Sankranti has an astrological significance, as the sun enters the Capricorn (Sanskrit: Makara) zodiac constellation on that day. This date remains almost constant with respect to the Gregorian calendar. However, precession of the Earth's axis (called ayanamsa) causes Makar Sankranti to move over the ages. A thousand years ago, Makar Sankranti was on 31 December and is now on 14 January. According to calculations, commencing the year 2051, Makar Sankranti will fall on 15 January 
Makar Sankranti, apart from a harvest festival is also regarded as the beginning of an auspicious phase in Indian culture. It is said as the 'holy phase of transition'. It marks the end of an inauspicious phase which according to the Hindu calendar begins around mid-December. It is believed that any auspicious and sacred ritual can be sanctified in any Hindu family, this day on wards. .
All over the country, Makar Sankranti is observed with great fanfare. However, it is celebrated with distinct names and rituals in different parts of the country. In the states of northern and western India, the festival is celebrated as the Sankranti day with special zeal and fervor. The importance of this day has been signified in the ancient epics like Mahabharata also. So, apart from socio-geographical importance, this day also holds a historical and religious significance. 
In 2019, the date of Makar Sankranti is January 15. Punyakaal or time to take holy bath is at early morning during sunrise. (Please note some calendars have marked Makar Sankranti on January 14 this is because a day as per Hindu calendar is from sunrise to next day before sunrise. If you look in these calendars you will see that the auspicious time is marked after 12:00 AM - this is next day as per English calendar.) 
Makar Sankranti is observed throughout India by all communities but with slight variations in the festivities. 


Lord Surya is worshipped on the Makar Sankranti day and is a form of Nature Worship. A major event on the day is the bathing ritual at Sangam (confluence of Yamuna, Saraswati and Ganga) in Allahabad and also in the famous bathing ghats on River Ganga. It is an important bathing date during the famous Magh Mela and Kumbh Mela at Sangam (Prayag) in Allahabad. Taking a holy dip on the day is considered to cleanse sins committed and this will lead to Moksha (Salvation).


Sikh community especially in Punjab and Haryana celebrates Lohri one day before Sankranti. 
Makar Sankranti is known as Uttarayan in Gujarat and is noted for the kite flying event. Uttarayan is a significant festival in Gujarat which lasts for two days. The main day of Makar Sankranti is known as Uttarayan and the next day of Uttarayan is known as Vasi Uttarayan or stale Uttarayan. The day is considered highly auspicious and is dedicated to Lord Surya. 
In Tamil Nadu people celebrate Makar Sankranti as Pongal. Pongal is celebrated for four days but the most important day of Pongal festivity is known as Thai Pongal and it is celebrated on Makar Sankranti day. Thai Pongal is followed by Mattu Pongal and Kaanum Pongal. The day before Thai Pongal is known as Bhogi. 
In Andhra Pradesh, similar to Tamil Nadu, Makar Sankranti is celebrated for four days. The day before Sankranti is known as Bhogi Pandigai. The main Sankranti day is known as Pedda Panduga, which is followed by Kanuma Panduga and Mukkanuma. 
In Kerala, the most important event on Makar Sankranti is Makaravilakku. The world famous Sabarimala Ayyappa Temple celebrates Sankranti during evening by lighting Makaravilakku. Makaravilakku is artificial light that is created three times at a distant hill. Thousands of devotees wait for Makaravilakku as it symbolizes celestial lighting at Sabarimala Hills. 
In Bengal, Makar Sankranti is noted for the Ganga Sagar Mela and Pithey parban.
Bhogali Bihu is celebrated on the day in Assam.
Makar Mela is observed in Orissa.
In Maharashtra it Makar Sankranti and Til Gul

Tuesday 8 January 2019

नर्मदा जयन्ती 2019 - जबलपुर





नर्मदा जयन्ती 2019 - जबलपुर


प्रतिवर्ष पुण्यदायिनी मां नर्मदा का जन्मदिवस यानी माघ शुक्ल सप्तमी को नर्मदा जयंती महोत्सव मनाया जाता है। वैसे तो संसार में 999 नदियां हैं, पर नर्मदाजी के सिवा किसी भी नदी की प्रदक्षिणा करने का प्रमाण नहीं देखा। ऐसी नर्मदाजी अमरकंटक से प्रवाहित होकर रत्नासागर में समाहित हुई है और अनेक जीवों का उद्धार भी किया है।

युगों से हम सभी शक्ति की उपासना करते आए हैं। चाहे वह दैविक, दैहिक तथा भौतिक ही क्यों न हो, हम इसका सम्मान और पूजन करते हैं। ऐसे में कोई शक्ति अजर-अमर होकर लोकहित में अग्रसर रहे तो उनका जन्म कौन नहीं मनाएगा।

एक समय सभी देवताओं के साथ में ब्रह्मा-विष्णु मिलकर भगवान शिव के पास आए, जो कि (अमरकंटक) मेकल पर्वत पर समाधिस्थ थे। वे अंधकासुर राक्षस का वध कर शांत-सहज समाधि में बैठे थे। अनेक प्रकार से स्तुति-प्रार्थना करने पर शिवजी ने आंखें खोलीं और उपस्थित देवताओं का सम्मान किया।

देवताओं ने निवेदन किया- हे भगवन्‌! हम देवता भोगों में रत रहने से, बहुत-से राक्षसों का वध करने के कारण हमने अनेक पाप किए हैं, उनका निवारण कैसे होगा आप ही कुछ उपाय बताइए। तब शिवजी की भृकुटि से एक तेजोमय बिन्दु पृथ्वी पर गिरा और कुछ ही देर बाद एक कन्या के रूप में परिवर्तित हुआ। उस कन्या का नाम नर्मदा रखा गया और उसे अनेक वरदानों से सज्जित किया गया।

'माघै च सप्तमयां दास्त्रामें च रविदिने।
मध्याह्न समये राम भास्करेण कृमागते॥'

- माघ शुक्ल सप्तमी को मकर राशि सूर्य मध्याह्न काल के समय नर्मदाजी को जल रूप में बहने का आदेश दिया।

धर्म शास्त्रों के अनुसार माघ माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती के रूप में मनाया जाता है। नर्मदा नदी का उद्गम स्थल विंध्य पर्वत पर अमरकंटक नामक स्थान पर माना जाता है। इस बार नर्मदा जयंती का पर्व 12 फरवरी 201९ मंगलवार को है। नर्मदा की उत्पत्ति के संबंध में हिंदू धर्म शास्त्रों में कई कथाएं व किवदंतियां प्रचलित हैं। एक कथा के अनुसार-
पौराणिक कथानुसार नर्मदा को भगवान शिव की पुत्री के रूप में जाना जाता है, इसलिए नर्मदा को शांकरी भी कहते हैं। कथानुसार लोक कल्याण के लिए भगवान शंकर तपस्या करने के लिए मैकाले पर्वत पर पहुंचे। उनकी पसीनों की बूंदों से इस पर्वत पर एक कुंड का निर्माण हुआ। इसी कुंड में एक बालिका उत्पन्न हुई। जो शांकरी व नर्मदा कहलाई। शिव के आदेशनुसार वह एक नदी के रूप में देश के एक बड़े भूभाग में रव (आवाज) करती हुई प्रवाहित होने लगी। रव करने के कारण इसका एक नाम रेवा भी प्रसिद्ध हुआ। मैकाले पर्वत पर उत्पन्न होने के कारण वह मैकाले सुता भी कहलाई।
एक अन्य कथा के अनुसार चंद्रवंश के राजा हिरण्यतेजा को पितरों को तर्पण करते हुए यह अहसास हुआ कि उनके पितृ अतृप्त हैं। उन्होंने भगवान शिव की तपस्या की तथा उनसे वरदान स्वरूप नर्मदा को पृथ्वी पर अवतरित करवाया। भगवान शिव ने माघ शुक्ल सप्तमी पर नर्मदा को लोक कल्याणर्थ पृथ्वी पर जल स्वरूप होकर प्रवाहीत रहने का आदेश दिया। नर्मदा द्वारा वर मांगने पर भगवान शिव ने नर्मदा के हर पत्थर को शिवलिंग सदृश्य पूजने का आशीर्वाद दिया तथा यह वर भी दिया कि तुम्हारे दर्शन से ही मनुष्य पुण्य को प्राप्त करेगा। इसी दिन को हम नर्मदा जयंती के रूप में मनाते है।
नर्मदा जयंती
दो दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव का शनिवार से शुभारंभ होगा। जयंती समारोह की तैयारी की समीक्षा कलेक्टर जबलपुर करेगें। इस दौरान नर्मदा के सभी घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। नर्मदा जयंती महोत्सव इस साल भी श्रद्घा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान ११ और १२ फरवरी को ग्वारीघाट पर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। महोत्सव की शुरूआत मंगलाचरण के साथ होगी । मंगलवार को नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्य समारोह होगा। मुख्य तट ग्वारीघाट में सुबह 4 बजे से भक्तों का आना शुरू हो जाता है। जैसे-जैसे सूर्य की लालिमा बढ़ती जा रही थी भक्तों की संख्या भी बढ़ती जाती है। नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा के घाटों का नजारा देखते ही बनता है। भक्त सुबह से ही नर्मदा तटों पर स्नान और मां नर्मदा की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगते है। कोई भक्त मां को चुनरी चढ़ाता है तो कोई आरती-पूजन कर रहा होता है।ग्वारीघाट में हालांकि प्रशासन ने भंडारा पर प्रतिबंध लगाया है । इसके बाद भी समितियों द्वारा भंडारा आयोजित किया जाता है। सुबह नौ बजे से ही घाटों पर भंडारे का आयोजन शुरू हो जाता है। दिन भर लोग नर्मदा तटों पर स्नान कर पूजन अर्चन कर गक्कड भर्ता आदि बनाकर खाते है। घाट के अलावा शहर के अनेक क्षेत्रों में भक्तों ने भंडारा कर प्रसाद वितरित किया जाता है। ग्वारीघाट के अलावा तिलवाराघाट और भेड़ाघाट में भी नर्मदा भक्तों की भीड़ लगी शुरु हो जाती है । 
उत्सव के मुख्य अंग
सन् 1978 से यह नर्मदा जयन्ती उत्सव प्रारंभ हुआ था। प्रारंभ में यह छोटे पैमाने पर था। धीरे-धीरे आज यह नर्मदा महोत्सव के रूप में मनाया जाने लगा है। इस दिन सामूहिक रूप से नर्मदा जी के तट पर एकत्र होकर जबलपुर के निवासी एवं उसके आसपास के ग्रामवासी सामूहिक पूजन करते हैं। कई लोगों द्वारा माँ नर्मदा को चुनरी चढ़ाई जाती है । नर्मदा मैया का अभिषेक करते है । नर्मदा की धार लाखों दीपों से जगमगाती है । रात 12 बजे घाट पर महा आरती होती है। इस अवसर पर रात्रि को नर्मदा नदी में दीपदान के दृश्य का अत्यधिक दिव्य स्वरूप रहता है, क्योंकि भक्त अपनी श्रध्दानुसार दीप जलाकर नदी में प्रवाहित करते है। इस प्रकार नदी में असंख्य दीप रात्रि में प्रवाहित होते हैं। दीपों की ज्योति से पूरी नर्मदा जगमगा उठती हैं। बलखाती हुई लहरों में दीप का दृश्य अत्यन्त ही मनोहारी दिखाई देता है। नर्मदा जयन्ती समारोह में नर्मदा के भुक्ति-मुक्ति दायी स्वरूप पर विद्वानों के भाषण एवं महात्माओं के प्रवचन होते हैं। यह सब नर्मदा उत्सव की रात्रि में ही आयोजित होता है। दीपदान और नर्मदा अभिषेक इस उत्सव के मुख्य अंग हैं। 
आरती उमा घाट जबलपुर 

नर्मदा जयंती पर जबलपुर के अतिरिक्त नर्मदा तटों में भक्तों की भीड़ लगी रहती है । वहीं अमरकंटक, मण्डला ,होशंगाबाद , नेमावर और ओंकारेश्‍वर में भी नर्मदा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है तथा अपनी अपनी परम्परा अनुसार नर्मदा जयंती मानते है। जयंती कार्यक्रमों को देखने और इनमें नर्मदा के भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है । 





ii नर्मदे हर ii