Pages

Friday 18 March 2016

पासवर्ड आपका हस्ताक्षर है इसे सुरक्षित रखें

दरअसल सुरक्षित पासवर्ड होता क्या है?

जैसे-जैसे आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में इंटरनेट और मोबाइल की अहमियत बढ़ रही है, सुरक्षित पासवर्ड ज़रूरी होता जा रहा है।
अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखने के लिए आपको हर कोशिश करनी चाहिए। आइए आपको बताते हैं कुछ उपाय।
एक ही पासवर्ड एक से ज़्यादा वेबसाइट के लिए इस्तेमाल ना करें वरना एक ताला टूटते ही सारी अलमारियाँ खुल जाएँगीं।आधुनिक जीवनशैली में पासवर्ड के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है. मोबाइल फ़ोन से लेकर कंप्यूटर खोलने, बैंक खाता खोलने, घर के लॉक को खोलने, हर जगह पासवर्ड का इस्तेमाल होता है.
हमारी निर्भरता पासवर्ड पर जितनी बढ़ती जा रही है, उतने ही हैकरों के हमले भी बढ़ रहे हैं, जो हमारी गोपनीय सूचनाओं को उड़ा ले जाते हैं.
ये जानना ज़रूरी है कि पूरी दुनिया में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में 98.8 प्रतिशत वही 10,000 पासवर्ड्स का इस्तेमाल करते हैं.
हैकर छह एल्फ़ा-न्यूमैरिक डिजिट के पासवर्ड को एक सैकेंड के 1000वें हिस्से में, 12 एल्फ़ा-न्यूमैरिक डिजिट के पासवर्ड को 3.21 मिनट में कंप्यूटर एलगोरिदम का इस्तेमाल करते हुए हैक कर सकते हैं.
तो फिर सुरक्षित पासवर्ड क्या है?
इसके लिए ज़रूरी है कि आपको हैकर्स के तौर तरीकों का बेहतर पता हो, ताकि आप सुरक्षा के बेहतर इंतज़ाम तलाश पाएं.
अपने पासवर्ड को सुरक्षित  रखने के लिए रखें इन बातों का ध्यान:
  • पासवर्ड आपका हस्ताक्षर है: आपका पासवर्ड आपके हस्ताक्षर के समान है, इसे किसी अन्य के साथ साझा न करें, यदि कोई अन्य व्यक्ति भी आपके पासवर्ड से लॉग इन कोई कार्य करता है तो वह कार्य आपके द्वारा किया हुआ माना जाएगा| 
  • शेयर किया है तो काम के बाद बदल दें: यदि किसी अत्यंत आवश्यक कार्यवश किसी के साथ पासवर्ड साझा करना ही पड़े, तो आप उस कार्य की बाद में समीक्षा कर लें और कार्य संपन्न होने के बाद अपना पासवर्ड जरुर बदल लें| 
  • कंप्यूटर के आसपास लिखकर न रखें: अपना पासवर्ड हमेशा याद कर के ही रखें, इसे अपने कंप्यूटर, कीबोर्ड इत्यादि के आसपास लिखकर न रखें| 
  • एक पासवर्ड सभी जगह नहीं: सभी वेबसाइट और ऑनलाइन अकाउंट का एक ही पासवर्ड न रखें, सबके लिए अलग पासवर्ड चुने
  • फोन पर न बताएं: कोई व्यक्ति आपके ऑफिस या बैंक से फोन करने का दावा कर आपसे आपका पासवर्ड, पिन इत्यादि जानने की कोशिश कर सकता है, किसी के साथ फोन पर गोपनीय जानकारियां शेयर न करें|

  • हैकर्स कैसे चुराते हैं पासवर्ड?
हैकर्स अमूमन किसी का भी पासवर्ड चुराने के लिए तीन तरीके इस्तेमाल करते हैं. वे फर्ज़ी ईमेल भेजते हैं, जिसके जरिए अचानक से अमीर होने, लाटरी खुलने जैसे लालच दिए जाते हैं. जब आप उन साइट्स पर जाते हैं तो आपको सीक्रेट कोड डालने को कहा जाता है.
हैकर्स चालाकी, समझ और अनुमानों से काम लेते हैं. साईबर सुरक्षा के इस दौर में भी, दुनिया भर के लोगों में सबसे ज़्यादा PASSWORD को ही अपना पासवर्ड रख बैठते हैं. इसके बाद सबसे लोकप्रिय पासवर्ड है 123456, लेकिन हैकर्स ये सब जानते हैं.
अगर आप ये सोचते हैं कि आप अपने पालतू जानवर या घर के किसी सदस्य के नाम पर पासवर्ड रखें तो ये भी सुरक्षित नहीं होता है. क्योंकि हैकर्स आपकी फेसबुक और ट्विटर प्रोफ़ाइल के जरिए आपसे जुड़े लोगों के नाम, महत्वपूर्ण तिथियों को आसानी से जान जाते हैं.
कई लोग पापुलर चलन के आधार पर अपना पासवर्ड बनाते हैं. लेकिन हैकिंग करने वालों के डाटाबेस में ऐसे कई संभावित पासवर्ड के कांबिनेशन, आपके, आपके रिश्तेदारों के नाम और तिथियों से बनने वाले कॉम्बिनेशन मौजूद होते हैं.
अगर दूसरे तरीके से भी हैकिंग करने वाले कामयाब नहीं होते हैं तो वे तीसरा रास्ता अपनाते हैं. वे कंप्यूटर एलोगरिदम का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन ऐसा भी नहीं है कि हैकरों के चुंगल से बचा नहीं जा सकता है. इसके काफ़ी आसान से उपाय हैं.

ये 5 बातें अच्छी तरह समझ लें
1. सबसे पहली बात तो ये है कि आप अपने ऑनलाइन खातों को तीन श्रेणियों में डालें- सबसे महत्वपूर्ण, जिसकी सुरक्षा सबसे ज़्यादा जरूरी है. दूसरा, जिसकी सुरक्षा थोड़ी कमतर हो सकती है और तीसरे वो ऑनलाइन ख़ाते जो बहुत महत्वपूर्ण नहीं हैं. यानी बैंक ख़ाते और ईमेल एकाउंट की सुरक्षा का स्तर अलग अलग होना चाहिए.
2. अपना पासवर्ड जितना लंबा और इधर-उधर से उठाए शब्दों, अंकों से बनाया हो, वो बेहतर है. मतलब जितने ज़्यादा शब्द हों, उतना बेहतर. क्योंकि कंप्यूटर एलोगरिदम के जरिए लंबे शब्दों के पासवर्ड को क्रैक करना मुश्किल होता है. अगर आपका पासवर्ड दो शब्द का है तो ये एक शब्द के पासवर्ड के मुक़ाबले दस गुना मुश्किल है. तीन शब्द हों तो उसे क्रेक करना सौ गुना ज्यादा मुश्किल है.
3. शब्दों के इस्तेमाल के अलावा अलग अलग स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल भी पासवर्ड को सुरक्षित बनाता है. ख़ासकर ऐसे कैरेक्टर जिनका आपस में कोई संबंध नहीं बनता हो. अगर आपने दस शब्दों का पासवर्ड बनाया और उसमें स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल हुआ तो उसे तोड़ने के लिए हैकरों को तीन सप्ताह से ज्यादा का समय लग सकता है.
4. हालांकि टेक विशेषज्ञों के मुताबिक अगर आपने अपना पासवर्ड 15 लेटर्स से ज़्यादा का बनाया और उसमें कैपिटल लेटर, स्माल लेटर, स्पेशल कैरेक्टर डाल दिए तो ये सबसे महफ़ूज़ है. इसके बाद ये फ़र्क नहीं पड़ता कि पासवर्ड 15 लेटर्स का है या 25 लेटर्स का, एक ही शब्द बार-बार आता है या नहीं. ऐसा पासवर्ड लंबे समय तक सुरक्षित रह सकता है. इसे बार बार बदलने की जरूरत भी नहीं होगी.
5. अब ऐसे प्रोग्राम आ रहे हैं जो आने वाले समय में आपका की-स्ट्राइक पैटर्न यानी आपके टाइपिंग स्टाइल और रिदम से आपका पासवर्ड तय करेगा, जो आप टाइप कर रहे हैं उससे नहीं. फिर तो पासवर्ड की समस्या काफ़ी हद तक हल हो ही जाएगी.
  1. लम्बाई कम से कम 8: पासवर्ड की लम्बाई कम से कम 8 वर्ण हो | 
  2. व्यक्तिगत जानकारी नहीं: अपना यूजर नाम, नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर पासवर्ड के रूप ने न रखें | 
  3. आसान पासवर्ड नहीं: आसान से पासवर्ड न रखें, जैसे 1234, qwerty, abcd जैसे पासवर्ड न रखें | 
  4. पूरा शब्द नहीं : कोई अंग्रेजी का पूरा शब्द जैसे school इत्यादि पासवर्ड के रूप में न रखें | 
  5. सभी प्रकार के वर्ण हो: अपने पासवर्ड में निम्नलिखित चार श्रेणियों में से प्रत्येक प्रकार के वर्ण शामिल करें 
    • बड़ी वर्तनी के अक्षर, जैसे A, B, C
    • छोटे अक्षर, जैसे a, b, c
    • अंक, जैसे 1, 2, 3
    • विशेष वर्ण, जैसे ` ~ ! @ # $ % ^ & * ( ) _ - + = { } [ ] \ | : ; " ' < > , . ? /
  6. करें मिलते जुलते शब्दों का फेरबदल: अपने पासवर्ड में आप निम्न वर्णों का फेरबदल कर पासवर्ड को और मजबूत बना सकते है 
    • 0 के स्थान पर o (शून्य के स्थान पर 'ओ')
    • o के स्थान पर 0 ('ओ' के स्थान पर शून्य)
    • 1 के स्थान पर l  ('एक' के स्थान पर 'एल')
    • l के स्थान पर 1  ('एल' के स्थान पर 'एक')
    • 5 के स्थान पर S ('पांच' के स्थान पर 'एस')
    • S के स्थान पर 5 ('एस' के स्थान पर 'पांच')
    • 5 के स्थान पर $ ('पांच' के स्थान पर 'डॉलर') 
    • इत्यादि,
    • जैसे, "facebook2015'  के स्थान पर 'faceb00k2ol$' बहुत ज्यादा मजबूत पासवर्ड है और आपको याद रखने में भी आसान होगा|
इस खबर को शेयर करें 

1 comment:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete